अत्याचारो का गान कठिन है,
......भारत का इतिहास कठिन है,
योद्धाओं की धरती है यह,
......चाणक्य का राष्ट्रवाद कठिन है,
कथिन है कहना और सुनना भी इस् भूमि ने कितने अत्याचार सहे हैं,
........सदियों का इतिहास गवाह है योद्धाओं का
बलिदान गवाह है
शूरवीरों की धरती है ये वीरता का अब गान कठिन है,
......भारत का इतिहास कठिन है,
नालन्दा को जलते देखा जोहर की अग्नि को देखा,
......पर ना देखा प्रताप सा योद्धा,
पन्ना का बलिदान कठिन है,
......भारत का इतिहास कठिन है,
......भारत का इतिहास कठिन है,
कवि राजू वर्मा द्वारा लिखित
सर्वाधिकार अधीन है