कोशिश करते जाओ कभी तो मंज़िल मिलेगी,
आज नहीं मिली तो क्या हुआ कल तो मिलेगी।
तुम बस हारना मत,
एक दिन तुम्हें वो ज़रूर मिलेगी।
कोशिश करते रहो फिर चाहे वक्त कितना भी क्यों ना
लग जाए मंज़िल को पाने में,
क्योंकि कामयाबी कोशिश करने वालों के ही
कदम चूमती है।
कोशिश करते रहो फिर चाहे वक्त कितना भी क्यों ना
लग जाए कामयाबी को आने में,
क्योंकि हार मान लेने वालों के पास से तो वो
कभी भी नहीं गुज़रती है।
अपने ख़्वाबों को पूरा करने के सफ़र में
कितनी ही बार गिरोगे,
लेकिन फिर उठ खड़े होना
क्योंकि तुम ज़रूर जीतोगे।
ख़्वाब देखो और उन्हें पूरा करने की कोशिश
करो तुम,
देखना एक दिन तुम्हारे ख़्वाब ज़रूर पूरे होंगे।
🌼 रीना कुमारी प्रजापत ✍️✍️