मंत्री का है साला हास्य व्यंग
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन विख्यात
शिक्षा के क्षेत्र में,
कर रहा घोटाला।
बच्चों के भविष्य का,
निकाल रहा दिवाला।
हर तरफ है,
बोल वाला,
लोग कहते हैं, मंत्री का है साला।
खाते की जांच में,
बाहर निकाला सच सारा।
गधे पै बैठा के,
कर दिया है, इसका मुंह काला।