माना की रास्ता कठिन है
डॉ0एच सी विपिन कुमार जैन विख्यात
माना कि रास्ता कठिन है, पथ में हैं बाधाएँ भारी,
पर मन में रखना तू साहस, मत होना कभी भी हारी।
काँटों से भरी ये राहें, पत्थरों से टकराएगा,
पर हर ठोकर एक सीख है, जो तुझको आगे बढ़ाएगा।
धूप कड़ी है, प्यास भी गहरी, थक जाएंगे ये पाँव तेरे,
पर विश्वास की शीतल छाया, देगी तुझको सदा सवेरे।
माना कि मंज़िल है दूर अभी, और लंबा है ये सफर,
पर हर बढ़ते हुए कदम में, छुपा है मंज़िल का असर।
मत देखना पीछे मुड़कर, जो बीत गया सो बीत गया,
आगे की सुनहरी सुबह में, तेरा नया भविष्य जिया।
कठिनाई में ही छिपी है शक्ति, जो तुझको बलवान बनाएगी,
तू निडर होकर चलता जा, मंज़िल तेरी ही कहलाएगी।