सरकार की नीतियां,
इनके पक्ष में नहीं।
महंगाई बढ़ती है,
वेतन नहीं।
बीमारियों से घिरे रहते हैं,
इलाज के लिए, पैसे नहीं।
सपने देखते हैं।
एक बेहतर जीवन का,
पर हकीकत बहुत कड़वी है।
शिक्षा का लाभ नहीं उठा पाते,
अंधेरे में ही।
जीवन व्यतीत करते हैं,
आओ मिलकर करें।
इनकी मदद,
दिल से निकले ये शब्द।
इनके अधिकारों के लिए,
आवाज उठाएं, एक नया समाज बनाएं।