"हाइकु: नन्ही चिड़िया"

🐥🐦🐦🐦🐣
नन्ही चिड़िया
चूॅ चूॅ डाल पात पे
सौम्य भ्रमण !
चंचल शैली
फूल पत्ते नोंचती
नृत्यांगना सी !
आंखमिचौली
कोंपलों में छिपती
छुईमुई सी !
चूॅ चीं चूॅ चीं चूॅ
मधुरतम संगीत
गाए गौरैया !
नन्हे चूजों का
खेत खलिहानों से
दाना जुगाड !
रोष थकान
मिटे नामोनिशान
चूॅ चूॅ संज्ञान !
चिड़िया रानी
मुग्ध उड़नपरी
राजदुलारी !
✒️राजेश कुमार कौशल
स्वरचित (22/06/2025)
रचना के बारे में पाठकों की समीक्षाएं (1)
+
अशोक कुमार पचौरी 'आर्द्र' said
बहुत शानदार रंगमयी रचना नन्ही चिड़िया, हाइकु विधा में आपका कोई सानी नहीं हैं
लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल, शायरी, श्लोक, संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां, कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी, संस्कृत, बांग्ला, उर्दू, इंग्लिश, सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी
likhantuofficial@gmail.com पर भेज सकते हैं।
लिखते रहिये, पढ़ते रहिये - लिखन्तु डॉट कॉम