लोकतंत्र है हमें सबसे प्यारा ,
बेशक दे तू राम का नारा ,
राम तो है सबसे प्यारा ,
दिल में बसता लोकतंत्र प्यारा,
धर्म बसा है नस नस में
धर्म ही सबसे प्रेम हमारा
अथिति भी है भगवान् हमारा
खोल बाहें गले से लगाया है
विश्व को हमने, बेशक जख्म
खाए है लाख़ हमने
कभी न छोड़ा धर्म हमने
प्रेम ओर अहिंसा सनातन
है सदा धर्म हमारा
लोकतंत्र है हमें सबसे प्यारा