कुछ भली बातें कहेंगे कुछ बुरी बातें कहेंगे
पीठ पीछे आपकी कुछ ना कुछ बातें करेंगे
लोग शातिर हैं बहुत देख कर झुक जायेंगे
आपके दुश्मन को जो घूमकर सजदा करेंगे
भीड़ में शामिल हुए कुछ सितमगर भी यहाँ
बात कैसी भी करो कत्ल की साजिश करेंगे
खुद ही हाथों से निकल गिर गया बच्चा मेरा
खूब मां के सामने वे पूरी अपनी जिद करेंगे
दास दुनिया में बहुत हैं आदमी की बस्तियाँ
जंगलो पर जब नजर तो जानवर कैसे रहेंगे
---शिवचरण दास