किसी की सुनकर मत रुकना, चलते जाना
किसी की सुनकर मत रुकना, चलते जाना,
यहाँ रोकने - टोकने वाले बहुत हैं...।।
बस चलते जाना....
सुन लेना चुपचाप और समझ लेना,
तुम बस रुकने की गलती न करना...।।
बस चलते जाना....
आगे बढ़ने का मौका अच्छा है,
सपना करो साकार मुहूर्त अच्छा है...।।
बस चलते जाना....
- सुप्रिया साहू