किसी और को
मैं जिसको चाहता हूँ
वो किसी और को चाहती है
मेरा तकदीर उसके पास हर बार जाता है
मैं उसको छत देना चाहता हूँ
पर वो किसी और के छत पर रहना चाहती हैं
क्या उसको भी पता है...?
वो जिसको चाहती है
वो भी किसी और को चाहता है....।।
- सुप्रिया साहू