नेट
हल हो रहे सवाल सब नेट पर
पल हो रहे खराब सब नेट पर
मन लगा हुआ देखने को सब
तन थका हुआ है सब नेट पर
अब नेट पर है चेट फिर चीट
लुट रहे हैं ख्वाब सब नेट पर
होते हैं नेट पर रिश्ते नए नए
ये हो रहे तलाक सब नेट पर
खुल जा सिम सिम का जादू
पल में सब साफ सब नेट पर...
माउस
कोई भी काम करने से पहले
श्री गणेश पूजन किया जाता है
मान्यवर मूषक को उनके
वाहन का दर्जा दिया जाता है।
उन्ही मूषक को चूहा या माऊस
भी कहा जाता है।
गणेश जी के वाहक
आज कंप्यूटर के भी वाहक हैं।
जैसे एक बार शेर की जान बचाई थी
आज उसी चूहे ने राह दिखाई है
असंभव कार्य करके
इकतालीस अमूल्य जानें
सुरंग में बचाई है।
और यही चूहा कंप्यूटर चलाता है
सारी दुनिया को ज्ञानी बनाता है।
खुल जा सिम सिम
अलीबाबा और
चालीस चोर
एक कहानी नहीं थी
भविष्य की निशानी थी
इसी लिए
खुल जा सिम सिम कहते थे
अब सिम खरीदते हैं
कहने की जरूरत नहीं
सिर्फ उंगली टेकते हैं
क्लिक करने को
और सिर्फ गुफा ही नहीं खुलती
खुल जाता है समूचा इंद्रजाल
सिर्फ खज़ाना नहीं मिलता
मिलता है हरेक माल
हर रहस्य का
रास्ता बेमिसाल।