खिलवाड़- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
बच्चों के भविष्य से ,
करते हैं खिलवाड़।
अपनी जेब भरने का,
काम करते हैं।
"नई-नई योजनाएं ,
लाते हैं हर साल।
लेकिन हकीकत में,
कुछ नहीं बदलता।
"अभिभावकों को ,
करते हैं धोखा।
बच्चों के भविष्य से,
करते हैं खिलवाड़।