ख़याले इश्क़ है तुमसे,
अभी दिल तक तो आने दो।
अभी अभी तो लड़खड़ाए हैं,
संभल जाने दो।।
और अभी हलकी हलकी सी बातें हैं,
कुछ बातें बढ़ जाने दो।
थोड़ी से तन्हाई, थोड़ी सी यादें
और थोड़ी सी परवाह है हमें।
सब कुछ थोड़ा थोड़ा है, कुछ हद से गुजर जाने दो ।।
ख़याले इश्क़ है तुमसे ,
अभी दिल तक तो आने दो।