हम हैं डिजिटल यार यारो,
हम हैं डिजिटल यार !!
डिजिटल हो तो चल जायेगा,
वर्ना हो बेकार !!
दुनिया का एक उसूल है प्यारे,
तू मान या ना मान !!
क्या है उसूल अगर सुनना है,
तो कान लगाकर सुन.. !!
लाइक करोगे लाइक मिलेगा,
कमेन्ट करोगे..कमेन्ट मिलेगा !!
कुछ भी नहीं करोगे तो,
बस लोग भूल जायेंगे !!
यानि....😍
मालूम है, कैसा जमाना चल पड़ा है..
कैसा..कैसा ??
तू मुझे खुजा मैं तुझे खुजाऊँ,
ये फैशन है आजकल का !!
फोकट में कोई लाइक नहीं,
आजकल है मिलता !!
जो दिखा वो बिक गया यारो,
सच का अब क्या काम है !!
दिल की बातों का क्या करना,
अब तो सब इंस्टा-ग्राम है !!
रील में जो रोया, वो हीरो,
जो सच में रोया, वो जीरो !!
ड्रामा ही अब है असली टैलेंट,
बाकी सब हैं बैकग्राउंड फीचर !!
सच कहूँ तो हँस पड़ते हैं,
झूठ पे मिलती तालियाँ !!
कंटेन्ट का नहीं जमाना,
बस चाहिए हैं चालियाँ !!
तो अब हम भी सीख गये हैं,
लाइक-शेयर की माया !!
खुजा खुजा के दोस्ती निभाते,
ये डिजिटल की छाया !!
वेदव्यास मिश्र की डिजिटल कलम से..
सर्वाधिकार अधीन है