कविता : वो बचपन....
वो प्यारा बचपन
कितना स्वच्छ पन
छोटी सी बात पर खुश होना
छोटी सी बात पर रोना
छोटी सी बात पर लड़ना
छोटी सी बात पर मिलना
वो कूदना उछलना
वो दौड़ना खेलना
न कोई चिंता न कोई ताप
कुछ चाहिए तो दे मां बाप
न धन की लालच न कोई तृष्णा
क्या मस्त बचपन हे कृष्णा कृष्णा
काश बचपन आता दुबारा
कितना होता वो बचपन प्यारा
कितना होता वो बचपन प्यारा.......