कविता : सावधान....
कोई कुत्ता होता
बड़ा महान
कोई कुत्ता होता
बड़ा बईमान
कोई कुत्ता दुम हिलाता पास
आता उस पर आता प्यार है
कोई कुत्ता भोंकता फिर आ कर
काटता वह कुत्ता बेकार है
हर कुत्ता होता नहीं
महान कोई होता बईमान
इसी लिए सभी
लोग कुत्तों से सावधान
इसी लिए सभी
लोग कुत्तों से सावधान.......