कविता : लटका हुआ मुंह....
घर से बाहर
निकले थे
लड़की पटाने
को चले थे
एक घर में
घटना ऐसी घटी
वहां पर
लड़की तो नहीं पटी
मगर उसके भाई
हट्टे कट्टे काले
होने वाले आ गए
दोनों अपने साले
उनके हाथों मार
जबरदस्त खाए
फिर क्या करते मुंह लटकाए
अपने घर आए
फिर क्या करते मुंह लटकाए
अपने घर आए.......