कविता : हम कुत्ते से भी पीछे हैं....
आज के जमाने में सिर्फ
कुत्ता ही दिलदार है
जानवर हो कर भी वो
हमारे लिए वफादार है
मगर हम इंसान हो कर भी
जाने हम कहां खो गए ?
वफादारी में तो हम लोग
कुत्ते से भी पीछे हो गए
वफादारी में तो हम लोग
कुत्ते से भी पीछे हो गए.......
netra prasad gautam