कविता : दुनिया बदल गया....
जिस को रास्ता
दिखाया
उसी ने धक्का दे
गिराया
फिर हंसते हुए
चलते बना
अपने दोनों ही हाथ
मलते बना
वैसे भलाई का
जमाना कहां ?
ये दुनिया हो रही
मतलब की यहां
ये दुनिया हो रही
मतलब की यहां......