कविता : भूख....
किसी गरीब से पूछो
पता चलेगा भूख क्या है ?
किसी दुखी से पूछो
पता चलेगा दुख क्या है ?
किसी शायर से पूछो
पता चलेगा शायर क्या है ?
किसी लंगड़े से पूछो
पता चलेगा पैर क्या है ?
किसी कवि से पूछो
पता चलेगा कविता क्या है ?
किसी गुरु से पूछो
पता चलेगा गीता क्या है ?
किसी दृष्टिहीन से पूछो
पता चलेगा दृष्टि क्या है ?
किसी महात्मा से पूछो
पता चलेगा सृष्टि क्या है ?
किसी लेखक से पूछो
पता चलेगा गीत क्या है ?
किसी प्रेमी से से पूछो
पता चलेगा प्रीत क्या है ?