बना दीए इन मिट्टियों की ढेर को सोना।
लगा दिए सबके जीवन में पंख कोना कोना
सबक जिंदगी का एक एक सीखा दिए
जिन्होंने हम सभी की जिंदगी बना दिए
दिखा कर परम भाव स्नेह आशीर्वाद
खपा कर अपनी कर्तव्य निष्ठा
हमें निष्ठावान बना दीए।
गुरु आप सर्वश्रेष्ठ जीवन विशेष
हमें मिट्टी से आदमी बना दीए।
गुरु आप ने सारे अंधकार मिटा दिए ।
जो भटक रहे थे हम सब जिंदगी की
राहों पर इधर से उधर....
आपने हमें सहीं मंज़िल बता दिए।
हम सभी ऋणी हैं आपके गुरुवर
क्योंकि आप ने हम सभी कोयले
को हीरा बना दिए ।
हम सभी कोयले को हीरा बना दिए...
जय गुरुदेव गुरुवे नमः
आपके चरणों में हम सब शिश
अपनी झुका दिए..
आपके चरणों में हम सब शिश
अपनी झुका दिए....