तुझको बड़े करीब से देखा है मैंने ए जिंदगी,
ना जाने तू कहां खो गई है ए जिंदगी,
लाख ठोकरें और पत्थर दीये तूने,
तुझसे इश्क या नफ़रत करूं कुछ समझ में ना आये ए जिंदगी,
बहुतों को बर्बाद किया तूने मुझको आबाद कर दे ए जिंदगी,
आबाद कर दे ए जिंदगी,
सर्वाधिकार अधीन है