कविता - आदमी गजब का है...
जब आदमी
यहां आता
कुछ भी नहीं
ले कर आता
जब आदमी
यहां से जाता
कुछ नहीं लगता
नंगा ही जाता
फिर जब तक वो यहां रहता
जाने किस चक्कर में पड़ता ?
हर चीज पाने के लिए क्यों
आदमी झगड़ता और लड़ता ?
हर चीज पाने के लिए क्यों
आदमी झगड़ता और लड़ता .......?