शिक्षा में बिलकुल न शुल्क होना चाहिए
शिक्षा तो सभी के लिए निशुल्क होना चाहिए
हमारे इस देश में ऐसा नियम बनाएं हम
अमीर और गरीब बच्चों को एक ही स्कूल में पढाएं हम
मगर यहां तो अमीरों के लिए पब्लिक स्कूल पड़े हैं
गरीबों के लिए फिर सरकारी स्कूल खड़े हैं
ये किसी भी तरह कहां सही है ?
ये तो बिल्कुल ही ठीक नहीं है
शिक्षा का हमारे देश में तो व्यापार है
यही तो नियम यहां का बेकार है
आज शिक्षा का बदलाव कौन से कोने में है कहां ?
शिक्षा तो बना दिया पूरा का पूरा कबाड़ यहां
शिक्षा तो बना दिया पूरा का पूरा कबाड़ यहां.......
----नेत्र प्रसाद गौतम