छोटी छोटी चिड़ियाँ
आज छोटी छोटी दो चिड़ियाँ ख़ुशी से झूमती नज़र आईं
गोल गोल चक्कर लगाती हवा से बातें करतीं
तेज़ी से हवा को चीरती मस्ती में उड़ती जा रहीं थीं
जैसे अभी अभी पंखों से उड़ना सीखा हो
छोटे छोटे पंख थे उनके
फिर भी हौसला आसमाँ छूने का लगता था ॥
सम्पूर्ण विश्व प्रकृति की गोद में ही समाया है
हर एक जीव दूसरे के लिए प्रेरणा का प्रतीक है
ये छोटी सी चीड़ियाँ भी कितनी खूबसूरत सीख दे रही हैं
पंख छोटे हों या बड़े हौसला बुलन्द होना चाहिए
राहें मुश्किल तभी लगती हैं जब मन हार जाता है
इच्छाशक्ति प्रबल हो तो हर मंज़िल को पाना आसान है ॥
वन्दना सूद