शिला पे शिला,
करिश्मा कुदरती ,
हिमाचल में !
अज्ञातवास ,
भीम ने गुलेल से ,
धामी से फैंका !
सुदूर टिका ,
ढलानी शिला पर ,
दनोघाट में !
मध्य दरार ,
मजाल है कि गिरे ,
भूकम्प आंधी !
महाभारत ,
कालीन प्रमाण है ,
युग्युगान्तर !
धरोहर ये ,
पांडवों की संजोए ,
वीरगाथाएं !
✒️ राजेश कुमार कौशल