तू डर नहीं मिसाल बन एक नारी की पहचान बन,
वक्त पड़े तो बन दुर्गा और काली तू,
लक्ष्मी बाई की तलवार बन,
तू भी किसी से कम नहीं अपनी शक्ति का विस्तार कर,
अपनी शक्ति का विस्तार कर,
तू डर नहीं मिसाल बन एक नारी की पहचान बन,
अपनी कमियों को ना देख तू,
कल्पना चावला की उड़ान बन,
ले प्रतिज्ञा तू .........ले प्रतिज्ञा तू,
नारी की आवाज बन लता दीदी सी मिसाल बन,
बदल दे युग अब परिवर्तन बन,
समानता का अधिकार बन,
अब फिर से क्रांति ला,
घर-घर का सम्मान बन........ घर-घर का सम्मान बन,
तू डर नहीं मिसाल बन एक नारी की पहचान बन,
एक नारी की पहचान बन,
सर्वाधिकार अधीन है