तेरी तकदीर में शामिल हैं हम तुझे क्या पता।
हवा लेकर आती तेरी खुशबू तुझे क्या पता।।
मोहब्बत का पल कमाल का आँखो ने माना।
खबर पहुँचाने में दिलो-दिमाग तुझे क्या पता।।
वक्त कट रहा तुम्हारी याद में कभी फोन कर।
आवाज सुनने को दिल बेकरार तुझे क्या पता।।
मेरा शहर और है तेरा शहर दूर बहुत 'उपदेश'।
कभी तो आ गुजारिश कर रहा तुझे क्या पता।।