New रचनाकारों के अनुरोध पर डुप्लीकेट रचना को हटाने के लिए डैशबोर्ड में अनपब्लिश एवं पब्लिश बटन के साथ साथ रचना में त्रुटि सुधार करने के लिए रचना को एडिट करने का फीचर जोड़ा गया है|
पटल में सुधार सम्बंधित आपके विचार सादर आमंत्रित हैं, आपके विचार पटल को सहजता पूर्ण उपयोगिता में सार्थक होते हैं|

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.



The Flower of WordThe Flower of Word by Vedvyas Mishra

कविता की खुँटी

        

New रचनाकारों के अनुरोध पर डुप्लीकेट रचना को हटाने के लिए डैशबोर्ड में अनपब्लिश एवं पब्लिश बटन के साथ साथ रचना में त्रुटि सुधार करने के लिए रचना को एडिट करने का फीचर जोड़ा गया है|
पटल में सुधार सम्बंधित आपके विचार सादर आमंत्रित हैं, आपके विचार पटल को सहजता पूर्ण उपयोगिता में सार्थक होते हैं|

The Flower of Word by Vedvyas MishraThe Flower of Word by Vedvyas Mishra
Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Show your love with any amount — Keep Likhantu.com free, ad-free, and community-driven.

Dastan-E-Shayra By Reena Kumari PrajapatDastan-E-Shayra By Reena Kumari Prajapat

कविता की खुँटी

                    

भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ फर्जी नियुक्ति प्रकरण 2021

Jun 23, 2024 | खेल जगत - न्यूज़ - सामाजिक एवं राजनितिक | लिखन्तु - ऑफिसियल  |  👁 812,672


एक ओर जहाँ हर सरकार या राजनैतिक दल अपने चुनावी वादों में भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए उसे मुद्दा बनाकर चुनाव में भ्रष्टाचार से पीड़ित लोगों को वोटबैंक बनाने के लिए आकर्षित करती है, वहीँ सरकार के गठन के बाद उन्ही वादों को पैरों तले रौंदकर उसी भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाती है, अब यह कहना कि पूरी की पूरी सरकार भ्रष्ट है तो तर्कसंगत नहीं है, लेकिन यदि सरकारी पद पर विराजमान कोई भी व्यक्ति घूश लेकर काम कर रहा है तो सरकार पर आक्षेप लगना तो लाज़िमी है।

मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में 2021 में हुयी "भारत स्काउट और गाइड" के फ़र्ज़ी नियुक्ति प्रकरण से सम्बंधित है।

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट के अनुसार एवं प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के पत्र के अनुसार "जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट पद - हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़", "जिला प्रशिक्षण आयुक्त पद - महेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज अलीगढ़", "जिला संगठन आयुक्त गाइड पद - राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई" एवं "जिला संगठन आयुक्त स्काउट पद - लगसमा इंटर कॉलेज" उपरोक्त चारों पद रिक्त हैं जिन पर प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ ने 2 दिसंबर 2021 को दिए गए लिखित जबाब में कहा है कि, उपरोक्त पद रिक्त हैं जिन पर मुख्यालय द्वारा कोई नियुक्ति नहीं हुयी है।

वहीँ दूसरी तरफ "जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान" जी से उपरोक्त सन्दर्भ में "जन सूचना अधिनियम के अंतर्गत 2 जून 2022 में पूछे गए प्रश्न" के जवाब में "14 जनवरी 2024" को लिखित में उत्तर दिया गया है कि उपरोक्त पदों का कोई नियुक्ति रिकॉर्ड नहीं है।

जन सूचना अधिनियम के अंतर्गत किसी सवाल का जबाब लगभग लगभग २ वर्ष में दिया जाना अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह है, यध्यपि जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ ने यह साफ़ ज़ाहिर कर दिया कि उपरोक्त पदों पर कोई नियुक्ति रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं,

जब नियुक्तियां सरकारी तौर पर हुयी ही नहीं हैं तो सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि उपरोक्त पदों पर या नहीं कि [जिला संगठन आयुक्त स्काउट पद पर श्री जफरुद्दीन सर/सरकारी अध्यापक लगसमा इंटर कॉलेज, जिला संगठन आयुक्त गाइड पद पर डॉ शुभिका/प्रधानाचार्य प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट पद पर श्री कुलदीप सक्सेना सरकारी अध्यापक हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पद पर श्रीमती ज्योति भार्गव सहायक अध्यापक महेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज अलीगढ़] किसके आदेश से कार्य कर रहे है?

संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ का लिखित में कहना है कि उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां 07-09-2021 को हुयी हैं जबकि जिला सचिव ने अपने हस्ताक्षर करके 11-09-2021 में उपरोक्त पदों पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए, जबकि उपरोक्त पदों की नियुक्तियों में प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के हस्ताक्षर मान्य होते हैं,

प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के द्वारा नियुक्ति पत्रों को हस्ताक्षरित न करना एवं 2 दिसंबर 2021 को दिए गए लिखित जबाब में कहना कि, उपरोक्त पद रिक्त हैं जिन पर मुख्यालय द्वारा कोई नियुक्ति नहीं हुयी है, साबित करता है कि उपरोक्त पदों पर नियुक्तियां फ़र्ज़ी हैं, अमान्य हैं जो कि जिला सचिव की मिलीभगत और रिश्वतखोरी का परिणाम है।


एक ओर जहाँ सरकार सामान अधिकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है वहीँ सरकारी विभाग के शिक्षा महकमे के जिला सचिव महोदय सिर्फ पैसों का साथ पैसे देने वालों का विकास की बात करते नज़र आरहे हैं, यह घटनाक्रम कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, एवं उच्च अधिकारीयों के समक्ष रखा गया है, लेकिन मामला जस का तस है,

इसी घटनाक्रम के सन्दर्भ में मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड का नवीनीकरण शुल्क सन 2017 से 2023 तक जमा होने के बावजूद प्रतिबंधित कर दिया गया। ना ही उच्च शिक्षा प्रशिक्षण करने दिया जा रहा है।

यह सब तीन सरकारी प्रधानाचार्य जो भारत स्काउट और गाइड में कार्यरत हैं की तानाशाही के चलते हो रहा है, जो जानभूझकर न जाँच को आगे बढ़ाना चाहते हैं न ही नवीनीकरण शुल्क समय से जमा होने के बाद भी "मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड" पर लगाए गए गलत एवं अन्यायपूर्ण तरीके से लगाए गए प्रतिबन्ध को हटाने देना चाहते ह


उपरोक्त सन्दर्भ में, मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन एवं मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी एवं महामहिम राज्यपाल महोदया/संरक्षक भारत स्काउट और गाइड एवं माननीय जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ से न्याय की गुहार लगाते हुए भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ सन 2021 फर्जी नियुक्ति प्रकरण की जांच की मांग की है।

लेख : लिखन्तु डॉट कॉम




समीक्षा छोड़ने के लिए कृपया पहले रजिस्टर या लॉगिन करें

रचना के बारे में पाठकों की समीक्षाएं (9)

+

अशोक कुमार पचौरी 'आर्द्र' said

निंदनीय अशोभनीय शर्मशार करने वाली घटना, हर तरफ घोटालों की ही खबरें नज़र आरही हैं, अब यह और नया घोटाला, सम्बंधित जांच अधिकारियों को इसमें हस्तक्षेप कर इस प्रकरण की क़ानूनी जाँच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, निम्न स्तर पर जाकर चाँद रुपयों के लिए ईमान बेचकर अपना घर भरने वालों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए

अशोक कुमार पचौरी 'आर्द्र' said

यदि कोई संस्था अपना काम ईमानदारी पूर्ण कर रही है यहाँ तक कि नवीनीकरण शुल्क समय से जमा किया जा रहा है उस पर प्रतिबन्ध लगा दिया जा रहा है यह कहाँ का न्याय ठहरा, सरासर घोटालेबाजी और मिली भगत का नतीजा है

Vineet Garg said

Yah koi nayi baat nahi hai NEET ghotale par koi bolne ko taiyar nahi yahan tab bhi Chhota mudda hai pata nahi kab jimmedari tay hogi kab karywahi sunishchit hogi

Bhushan Saahu said

Waah kya kahne hain har roj ek naya ghotala aur ye brashtachar mutayenge

Shyam Kumar said

हर रोज एक नया घोटाला आ जाता है कम से कम शिक्षा हो तो छोड़ दें सरकार को इस पर सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए

रमेश चंद्र said

घोटाले तो दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं और सरकार विकास की बात कर रही है😂😂

Mohan Kumar said

Sarkaari Babu aur riswat na lein aisa ho nahi sakta upar tak pahuch hoti hai sabki mili bhagat h chor chor mosere bhai

फ़िज़ा said

Ghotale to honge hi.. sarkari afsaro ke pet jo bade ho gye hain

Manju Sharma said

Ghotaale aajkal prachlan aur reeti riwaj ban gaye hain koi in par apatti uthaye to sarkar ko pasand nahi aata.

खेल जगत - न्यूज़ - सामाजिक एवं राजनितिक श्रेणी में अन्य रचनाऐं




लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल, शायरी, श्लोक, संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां, कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी, संस्कृत, बांग्ला, उर्दू, इंग्लिश, सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी likhantuofficial@gmail.com पर भेज सकते हैं।


लिखते रहिये, पढ़ते रहिये - लिखन्तु डॉट कॉम


© 2017 - 2025 लिखन्तु डॉट कॉम
Designed, Developed, Maintained & Powered By HTTPS://LETSWRITE.IN
Verified by:
Verified by Scam Adviser
   
Support Our Investors ABOUT US Feedback & Business रचना भेजें रजिस्टर लॉगिन