ज़िंदगी छांव ना देती मुझे
धूपमें वो चलाती मुझे....
एक पल ठहर जाऊ,
राहत भरी एक नींद पाऊं
पर....पल पल वो जलाती मुझे
हंसकर झूम लू, गाकर सुन लूं
मस्ती से जी लूं, आसमां को छू लूँ
ऊर्जा उमंग से जहांमें जी लूँ
पर..नफरत की अगन से तपाएं मुझे
फकत थोड़ी चाहत से जी लूँ
साहिल सी मांगें छोड़ लूँ
मुंह मोड़कर चले उसे माफ़ कर लूँ
पर..शरारती बड़ी दर्द की तपन से मारे मुझे