जिंदगी में जीतना सब कुछ ही तो नहीं,
हारते थे राम तो निज भ्रात के हेतु,
जिसमे खुश रहे सभी वो हार कैसी है?
हार जाओ ख़ुशी से परिवार के हेतु,
हारना एक शब्द है,
हारना एक सीख,
हारना एक मंत्र है,
हार से मिलती जीत,
हार जाओ हारने में कुछ बुरा नहीं,
कोशिश करोगे गर दोबारा जीत जाओगे।
ऐवंई: जीतने से ज्यादा आनंद हारने में होता है, जीत चार दिन की चांदनी होती है, हार आपको बहुत कुछ सिखाती है इतना कुछ कि जीतने वाला भी नहीं सीख पाता बशर्ते आप अपनी हार का विश्लेषण करें