अपने लिए जीना सीखो,
दूसरों के लिए तो सब जीते हैं,
तुम अपने लिए जीना सीखो।
दूसरों के मेहनतों पर तो सब हंस्ते हैं,
तुम अपनों के लिए हंसना सीखो।
दुनिया तुम पर उंगली बहुत उठाएंगे,
लेकिन तुम नजरंदाज करना सीखो।
दुनिया खूबसूरत बन जाएगी,
तुम अपने लिए जीना तो सीखो...।।
– सुप्रिया साहू