ये जीवन एक संघर्ष है
जीत गए तो सिकंदर है
ख़ुद से ख़ुद का मुकाबला है
जीत मिले या हार जीना तो हैं
ये जीवन एक संघर्ष है
मायूसी भरा मातम हैं
चारों तरफ़ अंधेरा है
डगमगाना नही रब का भरोसा है
बेखौफ बनकर जीना है
ये जीवन एक संघर्ष है
कुछ नहीं लाएं देकर जाना हैं
भेद भरम छोड़ नेकी करना है
इस जहांने हमे पाला है
जतन कर उसीमें मिल जाना हैं
ये जीवन एक संघर्ष है
रोते हुए को हंसाना है
स्नेहसागर् छलकाना है
जीवन को उपवन बनाना है
महक से सारा संसार महकाना है
ए जीवन एक संघर्ष है