आजकल घसीटा राम हलवाई,
जालसाज प्रकरण में कर रहे सुनवाई।
चश्मा साफ करते हुए तीन लगूंरों ने,
खबर असली छुपा कर, अफवाह उड़ाई।
नहीं है कोई माई-बाप,
दस्तावेज फर्जी रामदुहाई।
मामले कुछ और थे,
सुनाये कुछ और गए।
एक नहीं दो नहीं तीन नहीं,
चार-चार थाल सजाऐ गए।
लड्डूओं को गोल कर ,
असली -नकली का फर्क समझाया गया।
आवश्यकता हो माप दंड की,
विचाराधीन मुख्यालय पर बतलाया गया।


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







