आजकल घसीटा राम हलवाई,
जालसाज प्रकरण में कर रहे सुनवाई।
चश्मा साफ करते हुए तीन लगूंरों ने,
खबर असली छुपा कर, अफवाह उड़ाई।
नहीं है कोई माई-बाप,
दस्तावेज फर्जी रामदुहाई।
मामले कुछ और थे,
सुनाये कुछ और गए।
एक नहीं दो नहीं तीन नहीं,
चार-चार थाल सजाऐ गए।
लड्डूओं को गोल कर ,
असली -नकली का फर्क समझाया गया।
आवश्यकता हो माप दंड की,
विचाराधीन मुख्यालय पर बतलाया गया।