,🌺जय अम्बे 🌺
जयति जय हे अम्बे महारानी
जयति जय हे जगत कल्याणी
मैया तुम्ही हो बड़ी वरदानी
सुन लो मां अब मेरी भी वानी
तुमने ही है जग को धारा
तुम ही जग की सृजन कारा
मैया तुम ही तो तारणहारा
मंझधार फंसी मेरी है नैया
उसकी मैया तू ही है खैवव्या
✍️#अर्पिता पांडेय