छल, कपट और मक्कारी, यह कैसा है जांच अधिकारी।
भर रहा है अपनी जेबें, निपटा रहा है।
घोटालों की फाइलें।
इसे नहीं दिखाई देती, काली करतूतें।
रंग काला हो या गोरा, गड्डी में नोट पूरे होनी चाहिए।
स्पष्ट है शाम को, पांच बजे तक मिल जाना चाहिए।
मगर किसी की हाय लग गई,
जांच अधिकारी का बिल्ली रास्ता काट गई।
अस्पताल में पहुंचते ही, डॉक्टर बोला।
फीस ,पांच लाख जमा कराइये।
फार्म भरिए, तत्काल मेरे पास आइये।