जब भाव दिल में उतरते हैं,
दिल में कुछ हलचल होती है !!
तब रचना लिखी जाती नहीं,
ये तो बस लिखती जाती है !!
जब स्पंदन होता दिल में,
आँखों को कोई जँच जाता है !!
इक सिहरन सी होती तन में,
शब्दों में ढलती जाती है !!
शब्द तितली जैसे होते हैं ,
पास जाओ तो वे भग जाते हैं !!
अब रचना उलझ गई समझो,
फिर स्वयं ही हाथ में बैठती है !!
सर्वाधिकार अधीन है