मैं लघु काया, तृण सम नश्वर,
पर उसमें ही वह थमता है,
श्वासों की मूक वेदना में,
वह असीम स्वर रमता है।
रुधिर-बूँद में दीप जला कर,
वह प्रज्वलित पथ दिखलाता है,
हर नाड़ी में मन्त्र रचाकर,
मुझको ही पूजित पाता है।
यह देह नहीं — शंख सम पावन,
जिसमें गूंजे ब्रह्म ध्वनि,
यह मन नहीं — वह मंदिर है,
बसता जहाँ स्वयं दिव्य धनी।
नयन नहीं — दीपक बनकर,
सजता हर दृष्टि की थाली,
हृदय नहीं — वह तीर्थ बनकर,
करता पूजा आरती वाली।
जब मौन उतरता होंठों पर,
वह वीणा बन झनकाता है,
जब अश्रु बहे तो बूंद-बूंद,
वह अर्पण बन बरसाता है।
तन की हर थकित शिला पर,
वह विश्वास उगाता है,
जग से छिप, मन की कुटिया में,
प्रेम दीप सा जल जाता है।
मैं क्या हूँ — बस एक निवास,
उसकी स्नेहिल ज्योति का,
यह नर तन — एक पुष्पालय है,
जहाँ वास अरूप प्रभु का।
उस अनन्त का सुंदर मंदिर हूँ मैं,
जिसमें चिर-शांत प्रभु रहता है।
इक़बाल सिंह “राशा”
मनिफिट, जमशेदपुर, झारखण्ड

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




