इंतज़ार में नींद कभी आता नहीं
नींद में इंतजार कभी जाता नहीं
इंतज़ार में जो शक्ति है न
हमको सदैव जागृत करती है
इंतज़ार में जीत हो या हार हो
मुझे उस बात की कोई चिंता नहीं
क्योंकि जीत होने में प्रयास के साथ
सबर भी रखना पड़ता है जिंदगी में
सबर वो जैसी शक्ति है जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है
प्रयास निरंतर मन में जलनेवाले दीपक है
जो सारे अंधकार से मुक्त कर देती है
प्रयास तो छोटा हो सकता है
पर जिंदगी में सबर बने रहना तो बड़ी बात है
जिसके पास निरंतर प्रयास और
सबर है उसे कोई रोक नहीं सकता ॥