ईनाम ईनाम होता है बेहतर काम या खुशी का सबसे अच्छा दान ईनाम माना जाता है
ईनाम दिखाया जा सकता दिया नहीं जा सकता गर दें दे किसी को तो उसका नहीं समझा जायेगा
हम ज़िंदगी का इल्हामी ईनाम किसी को कैसे दे सकते जो खुदा ने हमें दिया है ईनाम
कोई संस्था हमारे कारनामें का ईनाम दिया किसी को हम दे दें उसका कारनामा नहीं समझा जायेगा
हम अपनी आंखों में क्या देखते हैं बातनी में हम जानते खुदा जानता है दूसरा कोई नहीं देखता
ढकी बर्तन के अंदर क्या है करोड़ों में कोई देखता है बर्तन तो सभी देख लेता है दिखाए बेगैर
डोनाल्ड ट्रंप के फालनामा में लिखा नहीं था अमेरिका का सदर बनना भारत एक दरवेश ने बनाया है
अच्छा इन्सान सदा अच्छा काम करता है ईनाम की ख्वाहिंश दिल में रखने वाला मुर्दा दिल होता है
मुर्दा दिल कभी अच्छा काम नहीं कर सकते नस्ल जवाब देता है हम इस नस्ल से हैं अच्छा या ख़राब
हमारी लेख और दुआ से मोदी और डोनाल्ड ट्रंप सदर बने मगर इलहामी सिफत मेरे पास ही रहा
चमत्कार सभी देख लेते हैं चमत्कार कोई दिखाता है ट्रंप किसी भी ईनाम का सिफत नहीं रखता है
हैरत ही नहीं बलिके बहुत गिरा हुआ आदमी डोनाल्ड ट्रंप दुनियां की आबादी में एक नज़र आया है
वसी अहमद क़ादरी
दरवेश । लेखक ।
पोशीदा शायर


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







