शत प्रतिशत मतदान करेगा बिलासपुर
१ जून को प्रस्तावित बिलासपुर में सामान्य चुनाव के लिए राजेश कुमार कौशल जी अपने फेसबुक वाल पर बिलासपुर की जनता को जागरूक करते नजर आरहे हैं।
उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर जनता से शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील की है और स्लोगन भी लगाया है।

वह एक तस्वीर के माध्यम से कहते हुए नज़र आरहे हैं "शत प्रतिशत मतदान करेगा बिलासपुर" उन्होंने इसके साथ साथ एक स्लोगन "चाहे पुरुष हो या नारी मतदान हम सबकी जिम्मेदारी" एवं "१ जून २०२४ को मतदान करने अवश्य जाऊंगा" का भी उपयोग किया है जो वास्तव में जनता को जागरूक करने के लिए उत्तम एवं आवश्यक भी है।
जग जाहिर है आज आम आदमी की पहुंच फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर(X) के साथ साथ अन्य सोशल प्लेटफार्म तक बहुत आसानी से है
वहीँ लिखन्तु डॉट कॉम भी राजेश कुमार कौशल जी की इस मुहिम के लिए उन्हें धन्यवाद करने के साथ साथ बिलासपुर की जनता से अपील करता है कि जिस प्रकार से बिलासपुर पूरे देश में प्रगति में अव्वल है उसी प्रकार १ जून 2024 को होने वाले आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर बिलासपुर का नाम समृद्ध करें एवं राजेश कौशल जी के साथ साथ अन्य लोगों की इस मुहिम में हिस्सा ले।
मतदान करना आवश्यक भी है और हम सबका अधिकार भी - इसलिए बिलासपुर की जनता से अपील है और उम्मीद है इस बार शत प्रतिशत मतदान कर बिलासपुर का नाम गौरवान्वित करेंगे
राजेश कुमार कौशल जी के साथ साथ सभी बिलासपुर के निवासियों का धन्यवाद!!