सफ़र में धूप भी मिलेंगी,
कुछ परेशानियाँ भी होगीं !!
धीरज हौसलों के अलावा भी,
ज़रा सामान तो मैं रख लूँ !!
सफ़र में लोग भी मिलेंगे,
कुछ नये और पुराने भी !!
सफ़र में भूख भी लगेगी,
ज़रा सा गुड़ भी साथ रख लूँ !!
नाच लेंगे झूम के हम,
ग़र बाराती कहीं मिलेंगे !!
सफ़र में जश्न भी तो होगा,
कुछ पटाखे भी तो रख लूँ !!
सर्वाधिकार अधीन है