आ सको तो आ जाओ में तुम्हारे दर तक नहीं आवूंगा
पर तुम यकीं रखना दोस्त में रिश्ता नहीं मिटावुंगा
भले बुरे कैसे भी हो पर आखिर हे जमीनी रीश्ते
ये रिश्ते सब यही रहेंगे मैं साथ लेकर नहीं जावुंगा
रिश्तो के बाजार में खुली हे सो दुकाने हद के अंदर
अकेला में आयाथा जहांसे सबको साथ नहीं ले जावूंगा
के बी सोपारीवाला