तेरे ख्याल की जी हजूरी रोकें कैसे।
खाई बेवजह कसम पूरी करें कैसे।।
एक तो तुम्हारी हँसी मादक जैसी।
उम्दा कहने की रस्म पूरी करें कैसे।।
तुम्हारा इश्क हो गया अफीम जैसा।
गैर कानूनी है खुराक पूरी करें कैसे।।
बारूद का ढेर चिनगारी भर चाहता।
उजाड़ने की साजिश पूरी करें कैसे।।
तस्वीर रख ली है होंठों पर 'उपदेश'।
प्यास होंठों की बाकी पूरी करें कैसे।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद