पता नहीं कब
आख़री पल आ जाएं.. और
वो ही पलमें आप से
मुलाकात हो जाएँ !!
स्वार्थीजनों से न कोई
निसबत हमारा केवल
तेरे संग रिश्ता हमारा
जन्मों जन्म का हो जाएं !!
मोक्ष और मुक्ति की
अभिलाषा नहीं 'बाबा'.. सिर्फ़
सानिध्य तेरा आसरा हमारा
वहां स्थाई हो जाएं !!
तूने संवारा तूने संभाला
यारी पक्की बन जाएं
कुर्बान ये जीवन तुझ पर
तेरे नाम ए हो जाएं !!
बहुत हुआ खेल बाबा...
समय साथ छोड़ जाएं उससे पहले
बारी आख़री दांव आपका...
सही फ़ैसला अब हो ही जाएं !!