लड़का -
प्रिय इटा पत्थर ढोने वाला
बताओ क्या है ये तुम्हारा होने वाला ?
इसी से मचल मचल हंस रही हो
क्या तुम इसी से ही फस रही हो ?
लड़की -
इसी से हंसना इसी से ही फसना
ये तो मेरी नंबर एक च्वाइस है
तुम फिर क्यों जले क्या
तुम्हारी ख्वाइस है ?
लड़का-
अरे तुम लेवर को छोड़ो यार
गाड़ी में बैठ कर मुझ से करो तुम प्यार
मेरे साथ रहोगी मस्त पिओगी खाओगी
लेवर के पास क्या है? कुछ नहीं पाओगी
लड़की -
ये जो लेवर है मुझे प्यार करता है
तुम्हें क्या पता है मुझ पर ये मरता है
कैसी छोडूं इस को ये एक सहारा है
संसार में मेरा... यही तो सब से प्यारा है
लड़का -
अरे लड़की लेवर को गोली मार
कर ले कर ले मुझ से प्यार
काम कुछ भी नहीं करेगी
सिर्फ गाड़ी में घूमेगी और फिरेगी
लड़की -
तू बड़े घर का फौलाद है
धनी बाप का बिगड़ा हुआ औलाद है
बेशक तेरी महंगी गाड़ी है
मगर मेरे लिए ये एक कबाड़ी है
लड़का -
अरे क्या बोल रही ?
तू तो दुनिया डोल रही
गाड़ी में बैठ महल में जाएगी
रोज मटन खाएगी
लेवर से क्या पाएगी ?
लड़की -
अरे हट वह मेरा लवर है
वही मेरा कवर है
बेशक वह लेवर है
वही मेरा फेवर है
वही मेरा फेवर है.......
----नेत्र प्रसाद गौतम

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




