हस़रत ये पुरानी है,
हर दम रहे जवानी है !!
यौवन का हो साथ हमेशा,
रहे दौड़ ये तूफ़ानी है !!
भागोगे सच से कब तक यहाँ,
है जवानी ढलेगी एक दिन !!
इस असूलों पे दुनिया चले,
वक़्त की यही कहानी है !!
चल चलें आज दुनिया से मिलके,
ज़िन्दगी है बहोत बेशक़ीमती !!
मन का है नाव दुनिया है सागर,
जिसको तो डूब जानी है !!
----वेदव्यास मिश्र
सर्वाधिकार अधीन है