साइंस बतलाती है हार्मोन का प्रभाव नारी पर।
पल में खुश पल में उदासी का भाव प्यारी पर।।
तारीफ उसकी पसंद करती जिससे गहरा प्यार।
तकरार भी उससे जिसका अधिकार प्यारी पर।।
रोकर रिश्ता सम्हालती उसकी खामोशी से डर।
प्यार और सम्मान का असर 'उपदेश' प्यारी पर।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद