उम्मीदें अगर टूट जाये,
तो धीरज को साथ रखिये !!
थीरज भी धोखा दे जाये,
तो खुद पे भरोसा रखिये !!
जीवन युद्ध जीतें या ना जीतें,
हर हाल में ज़िन्दा रहिये !!
ज़िन्दा रहना ग़र कठिन इतना,
ज़िन्दा लोगों से तो मिलिये !!
कोई दो में खुश..कोई दस में नहीं,
कोई दस में खुश ..कोई सौ में नहीं !
ना पड़ना निन्यानवे के पचड़े में,
हर हाल में बस खुश रहिये !!
- वेदव्यास मिश्र
सर्वाधिकार अधीन है