आँखों में झाँकना मत,
ग़म दिखाई देंगे।
लब कुछ कहेंगे नही,
बस बधाई देंगे।
सोचना मत हम भूलेंगे नही,
हम तो दिखाई देंगे।
मर्जी चलाती अच्छी लगती,
दुआओ में दवाई देंगे।
बदलेंगे मौसम तुम्हारे साथ,
आसमान रिहाई देंगे।
बादल कडक कर बरसेगा,
'उपदेश' न सफाई देंगे।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद